Thursday, 20 July 2023

पुस्तकोपहार 2023


 

KENDRIYA VIDYALAYA LANSDOWNE

 

 



केन्द्रीय विद्यालय लैंसडाउन में विद्यालय की प्राचार्या श्री अजीत सिंह एवं पुस्तकालय अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार केआह्वान एवं प्रोत्साहन से पिछली कक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं ने  अप्रैल एवम मई माह में विद्यालय में आयोजित  "पुस्तकोपहार" उत्सव के अंतर्गत अपनी पिछली कक्षाओं की पुस्तकों को विद्यालय के पुस्तकालय को उपहार स्वरूप प्रदान किया। तथा ये पुस्तके पुस्तकालय द्वारा विद्यालय के बच्चों को उपहार रूप में  प्रदान की गयीं।

इस कार्यकम में विद्यालय के प्राथमिक विभाग एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विभागों के  लगभग 200 बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपना योगदान पुस्तकों के रूप में प्रदान किया।














 

No comments:

Post a Comment