“किताबें ही हमारा परिचय, विश्व में व्याप्त विचारों और विचारधाराओं से करवाती हैं।”
“किताबें मानव को मानवता का पाठ पढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाती हैं।”
“किताबों के माध्यम से ही मानव का चौतरफा विकास होता है।”
“किताबें ज्ञान का वो दीपक जलाती हैं, जिनसे संसार प्रकाशित होता है।”
“किताबों की मजबूत भूमिका के चलते ही मानव की बौद्धिक क्षमता बढ़ती है।”.
No comments:
Post a Comment