KENDRIYA VIDYALAYA LANSDOWNE |
केन्द्रीय विद्यालय लैंसडाउन में आज दिनाँक 25 जुलाई 2023 को 'हरेला पर्व के उपलक्ष्य में प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों द्वारा हरेला पर्व के बारे में भाषण दिया गया तथा विधार्थियों को पेड़ और पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया गया। विधार्थियों को अपने आस पास पेड़ ओर पौधे लगने के लिए प्रेरित किया गया |
इस अवसर पर पुस्तकालय में विधार्थियों से निबंध का लेखन का आयोजन किया गया जिसमे विधार्थियों. ने बढ़ चढ का हिस्सा लिया |
No comments:
Post a Comment