library

“किताबें ही हमारा परिचय, विश्व में व्याप्त विचारों और विचारधाराओं से करवाती हैं।” “किताबें मानव को मानवता का पाठ पढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाती हैं।” “किताबों के माध्यम से ही मानव का चौतरफा विकास होता है।” “किताबें ज्ञान का वो दीपक जलाती हैं, जिनसे संसार प्रकाशित होता है।” “किताबों की मजबूत भूमिका के चलते ही मानव की बौद्धिक क्षमता बढ़ती है।”.

Monday, 23 June 2025

Harela Parv

 

KENDRIYA VIDYALAYA LANSDOWNE





केन्द्रीय विद्यालय लैंसडाउन में आज दिनाँक 25 जुलाई 2025 को 'हरेला पर्व के उपलक्ष्य में प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों द्वारा हरेला पर्व के बारे में भाषण दिया गया तथा विधार्थियों को पेड़ और पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया गया। विधार्थियों को अपने आस पास पेड़ ओर पौधे लगने के लिए प्रेरित किया गया |

इस अवसर पर पुस्तकालय में विधार्थियों से निबंध का लेखन का आयोजन किया गया जिसमे विधार्थियों. ने बढ़ चढ का हिस्सा लिया |










No comments:

Post a Comment